Breaking News

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने का सिलसिला जारी, बारिश ने बढ़ाई ठंड, किसानों के खिले चेहरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हुई बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी वहीं फसलों के लिए यह काफी लाभदायक है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बिजनौर जिले के नजिबाबाद में सर्वाधिक 35.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मेरठ में 17.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर में अच्छी बारिश हुई। बहराइच, लखनऊ, हरदोई, सिद्धार्थनगर और आसपास तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इस बीच शामली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार रात से आसपास के इलाके में तेज बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा।

रात के समय अचानक तेज हवा के कारण अनेक स्थानों पर साइन बोर्ड, टीन शेड नीचे गिर गए और कमजोर पेड़ों की टहनियां टूटकर बिजली के तारों पर गिरी, जिससे विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रही। बारिश को देखते हुए कई स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया, वहीं कुछ अभिभावकों ने ठंड को देखते हुए बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जिसके कारण कुछ स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम रही। सिद्धार्थनगर से मिली रिपोर्ट के अनुसार अचानक मौसम बिगड़ने के बाद सुबह से हो रही बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी। कृषि जानकारों के अनुसार यह बूंदाबांदी रबी की फसलों के लिए काफी लाभप्रद है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी मौसम के कई दिनों तक बिगड़े रहने का अनुमान है।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...