Breaking News

उत्तराखंड: नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन प्रत्याशियों को मिले चार घंटे, इन दिग्गजों ने भरा पत्र

उत्तराखंड : पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। अंतिम दिन मात्र चार घंटे का समय नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को मिलेगा। नामांकन प्रक्रिया सुबह से शुरू होकर ठीक तीन बजे बंद कर दी जाएगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार दो से तीन बजे तक नामांकन कक्ष की वीडियोग्राफी होगी। इस क्रम में नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

वहीं नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी नामांकन भरने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी अजट टम्टा ने नामांकन दाखिल किया। उपपा पार्टी की विमल आर्या ने भी अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा। हरिद्वार कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने भी नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने नामांकन से पहले देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 18 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

आज नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन होने के कारण नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों में मारामारी रहेगी। पांचों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आज ही नामांकन करेंगे। जबकि आज हरिद्वार, अल्मोड़ा व नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर दिया। भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नैनीताल से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरिद्वार से भाजपा के डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व कांग्रेस के अंबरीष सैनी, टिहरी से कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नैनीताल से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पौड़ी से कांग्रेस के मनीष खंडूड़ी और अल्मोड़ा सीट से भाजपा के अजय टम्टा व कांग्रेस के प्रदीप टम्टा नामांकन पत्र भरेंगे। इसके साथ ही अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे।  प्रदेश की पांचों सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी। 28 मार्च को नाम वापसी होगी। नाम वापसी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी।

Loading...

Check Also

कालीबाग कब्रिस्तान में गरीबों के रॉबिनहुड मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुत्र उमर अंसारी अपने पिता मुख़्तार की मूंछों को ऊपर की ओर करता हुआ सूर्योदय ...