Breaking News

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी की गई जिससे मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 23 पैसे तक और डीजल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी जिससे ये नये ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गये।

गत 04 मई से अब तक 13 दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि नौ दिन इनके मूल्यों में बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.04 रुपये और डीजल 3.59 रुपये महंगा हो चुका है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 99.71 रुपये प्रति लीटर हो गई।

देश के कुछ शहरों में पहले ही यह 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 93.44 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 25 पैसे की वृद्धि के साथ 84.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 20 पैसे और कोलकाता में 22 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.06 रुपये और 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई।

डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे, चेन्नई में 24 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे बढ़ी। एक लीटर डीजल का मूल्य मुंबई में 91.57 रुपये, चेन्नई में 89.11 रुपये और कोलकाता में 87.16 रुपये पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम   पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली -93.44, 84.32
मुंबई -99.71,91.57
चेन्नई-95.06,89.11
कोलकाता-93.49, 87.16

Loading...

Check Also

वनप्लस ने कोर को पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली बनाते हुए वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड सीई4 लॉन्च किया ...