Breaking News

आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को दाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह बताया बाएं हाथ का बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी से एक बड़ी भूल हो गई। खेल की सर्वोच्च संस्था ने अपनी वेबसाइट पर हॉल ऑफ फेम की सूची में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया है। आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है, ‘बैटिंग : लेफ्ट हैंड (बाएं हाथ)।’ आईसीसी की इस बड़ी गलती की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। साथ ही ट्रोल भा किया जा रहा है। गौरतलब है कि द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने थे।  पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने पिछले साल तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले कैप देकर यह सम्मान दिया था। बता दें कि द्रविंड के साथ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी क्लारे टेलर को भी जुलाई में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है, ‘बैटिंग : लेफ्ट हैंड (बाएं हाथ)।’ आईसीसी की इस बड़ी गलती की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है। साथ ही ट्रोल भा किया जा रहा है। द्रविड़ ने भारत के लिए साल 1996 से लेकर 2012 तक 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं। बता दें कि द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,177 रन दर्ज हैं।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...