Breaking News

अरविंद केजरीवाल की कार पर हुआ हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

दिल्ली: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली के नरेला इलाके में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला करने का आरोप लगाया हालांकि विपक्षी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. भाजपा का दावा है कि उसके कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों में मेट्रो लाइन का विस्तार नहीं करने को लेकर काले झंडे दिखाए थे. हालांकि ‘आप’सरकार ने अपने बयान में कहा है, ‘‘करीब 100 लोगों के एक समूह ने केजरीवाल की कार रोकने की कोशिश की और लाठी-डंडों से दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में हमला कर दिया. केजरीवाल वहां 25 अनाधिकृत कालोनियों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने गए थे.” दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बीजेपी के पूर्व विधायक नील दमन खत्री ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ नारे लगाए.

उन्हें तत्काल संबंधित स्थल से हटा दिया गया और नरेला के एसीपी और उनके कर्मी मुख्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए. हमले की कोई घटना नहीं हुई है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत आई.” पश्चिमोत्तर दिल्ली के बीजेपी जिला अध्यक्ष खत्री ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के साथ मौजूद आप के कार्यकर्ताओं ने उनके सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें भी धक्का दिया. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया है. वीडियो सीएम की कार के अंदर से ही बनाया गया है. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ काले झंडे लिए हुए काफिले का घेराव करते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो में एक पुलिसकर्मी भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाते भी नजर आ रहा है.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक सुमित कुमार ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का निरिक्षण किया

पूर्वोत्तर रेलवे का क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / गाज़ीपुर ...