Breaking News

अदालत ने नवाज के भाई शाहबाज को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

लाहौर: एक जवाबदेही अदालत ने गुरुवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को आशिना इकबाल हाउसिंग स्कीम के मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आशिना इकबाल हाउसिंग स्कीम केस के संबंध में 5 अक्टूबर से राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो ( छ।ठ) की हिरासत में रहने वाले शहबाज को शारीरिक रिमांड समाप्त होने पर आज लाहौर में उत्तरदायित्व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के दौरान छ।ठ ने शेहबाज के रिमांड में विस्तार मांगा।

हालांकि, एनएबी अभियोजक संतोषजनक उत्तर प्रदान करने में असफल रहा जिसके बाद अदालत ने शहबाज के रिमांड में आगे विस्तार के लिए जवाबदेही निगरानी के अनुरोध को खारिज कर दिया और आदेश दिया कि उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया जाए। शहबाज को शारीरिक रिमांड समाप्त होने पर आज लाहौर में उत्तरदायित्व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। सुनवाई के दौरान छ।ठ ने शेहबाज के रिमांड में विस्तार मांगा। हालांकि, एनएबी अभियोजक संतोषजनक उत्तर प्रदान करने में असफल रहा जिसके बाद अदालत ने शहबाज के रिमांड में आगे विस्तार के लिए जवाबदेही निगरानी के अनुरोध को खारिज कर दिया और आदेश दिया कि उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया जाए। सुनवाई के दौरान छ।ठ ने शेहबाज के रिमांड में विस्तार मांगा।

Loading...

Check Also

अग्निवीर से युवाओं की बेरुखी ! कैसे सेना करेगी देश की सुरक्षा….?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल ...