Breaking News

अगर आप WhatsApp पर भेज रहे हैं वीडियो तो कंपनी उठाएगी कड़े कदम, अकाउंट हो सकता है बंद

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए वैसे तो कई तरह के फीचर्स को पेश किया है। लेकिन कंपनी समाज के प्रति भी उतनी ही सजक है, इसके लिए वॉट्सऐप ने कई तरह के कड़े कदम उठाए है। इसके साथ ही वॉट्सऐप ने शुक्रवार को बच्चों के अपमानजनक वीडियो को लेकर कई तरह के कड़े कदम उठाए है। WhatsApp बच्चों की अपमानजनक वीडियो के साथ इस तरह की सामग्रियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठा रहा है। इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स की शिकायत पर अकाउंट को बंद या ब्लॉक भी कर सकते है।
WhatsApp ने बच्चों की अपमानजनक वीडियो (Child Abusing Video) को लेकर बयान जारी कर कहा है कि यह वीडियो बेहद ही घिनौनी है और साथ ही एजेंसियों से कहा है कि इस तरह के अपराधों की सही जांच की जानी चाहिए है। वॉट्सऐप के स्पोकपरसन ने कहा है कि हम यूजर्स के मैसेज को नहीं देख सकते है, जो यूजर्स एक दूसरे को सेंड करते है। लेकिन हम यूजर्स की शिकायत पर उस अकाउंट को बंद भी कर सकते है। सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया के बाद ही वॉट्सऐप ने यह बयान जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार, फेसबुक और गुगल से इंटरनेट पर इस तरह की अपमानजनक सामग्रियों को हटाने के लिए कहा था। बता दें कि न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और यू यू ललित की पीठ ने इस मुद्दे पर कहा था कि सभी लोग सहमत है कि बच्चों की अपमानजनक वीडियो, बलात्कार और सामूहिक बलात्कार जैसे वीडियो को हटाना चाहिए। इसके तहत अब केंद्र को एसओपी का प्रस्ताव तैयार करना होगा।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...