Breaking News

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 10वीं पास के लिए इन पदों पर निकाली भर्ती, जाने कैसे करें अप्लाई

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
पदों का विवरण
ट्रेड अप्रेंटिस के 1273 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें MECH (डीजल), MECH (C और W),इलेक्ट्रिक शेड एनकेजे, इलेक्ट्रिकल (जनरल), टीआरडी, इंजीनियर, पर्सनल और एस और टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता
इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं और ITI का सर्टिफिकेट लिया हो.
उम्र सीमा
31.12.2018 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी- 170 रुपये
SC/ST/PWD/महिलाएं- 70 रुपये. (फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए हो सकता है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति जबलपुर (मध्य प्रदेश) में की जाएगी.

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...