Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निपथ स्कीम’ का किया एलान, अब 4 साल के लिए सेना में होगी युवाओं की बहाली

नई दिल्ली। तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी, जो छोटे कार्यकाल के लिए सेना में सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। तो इसी बीच  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम का एलान कर दिया है। इससे सेना में शॉर्ट टर्म सेना में बहाली हो पाएगी।

तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इसका एलान किया। देश के युवाओं के लिए चार साल की भर्ती की योजना है। इन युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। चार साल की सेवा के दौरान अच्छा वेतन और सुविधाएं दी जाएंगी। बतादें कि  तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...