Breaking News

प्रशिक्षण कमान के जी-ओ-सी लेफ्टिनेंट जनरल एम एस नरवणे ने लखनऊ छावनी स्थिति सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज का निरीक्षण किया

लखनऊ : प्रशिक्षण कमान के जी-ओ-सी लेफ्टिनेंट जनरल एम एस नरवणे ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर छावनी स्थिति सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज का निरिक्षण किया . जनरल एम एस नरवणे ने मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलबंत सिंह नेगी से भी भेंट की। सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कार्यकारी सेनानायक मेजर जनरल सुरेंद्र मोहन ने लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे का स्वागत किया एवं लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे को सेना चिकित्सा कोर एवं कॉलेज की सबयूनिटों का निरीक्षण करवाया .जनरल नरवणे ने प्रशिक्षण एवं सुविधाओं की जानकारी ली .जनरल नरवणे ने सैन्यअधिकारिओं एवं जवानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं दी जा रहीं सुविधाओं पर संतोष जताया एवं बेहतर प्रशिक्षण के लिए सैन्यअधिकारिओं एवं जवानों को वधाई दी .

मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र प्रेक्षागृह में केंद्र के सभी सैन्य अधिकारिओं को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल एम एस नरवणे ने भारतीय सेना के जवानों एवं उनके परिवारों के लिए सेना चिकित्सा कोर द्वारा दी जा रहीं सेवाओं की प्रशंसा की व् सभी सैन्यधिकारिओं / सैन्यकर्मियों को सदैव शारीरिक स्वस्थता के प्रति भी सचेत किया .

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...