Breaking News

UP Election 2022: यूपी में शुरू हुआ चौथे चरण का रण, अवध की 118 सीटों के लिए उम्मीदवार दिखा रहे दम

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के अवध में 118 सीटों के तीसरे और चौथे तरण में मतदान होने जा रहा है। मतदान के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है। अवध में 21 जिले हैं, जिसके अंदर 118 सीटें आती हैं।

यहां कि पिछले दो विधानसभा चुनावों के परिणाम देखने पर पता चलता है कि यहां के चुनाव में हवा के रुख का काफी असर रहता है। अवध इलाके की 118 सीटों की बात करें तो ये एक प्रांत की सबसे ज्यादा सीटें हैं और इस कारण से बेहद निर्णायक रहने वाली हैं।

बता दें कि अवध में लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा जिले शामिल हैं। लखनऊ वेस्ट, कुण्डा, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, इलाहाबाद पश्चिम, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, रायबरेली, रानीगंज, प्रयागराज, सिराथू, बाराबंकी, अयोध्या, उन्नाव, गौरीगंज इस इलाके की अहम सीटें हैं।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...