Breaking News

JNU MBA Admissions 2019: 20 जनवरी से शुरू होंगे MBA में एडमिशन, जानिए इसकी फीस

JNU MBA Admissions 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में ‘मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (MBA) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बता दें, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से शुरू होगी. जो छात्र एडमिशन लेने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जा सकते हैं. बता दें, उम्मीदवारों का चयन उनके कैट 2018 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. वहीं आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 को समाप्त हो जाएगी. जानें- एडमिशन से जुड़ी जरूरी बातें…
एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन
सबसे पहले आपको बता दें, उमीदवार ने ग्रेजुएशन 60% प्रतिशत अंकों के साथ की हो. वहीं OBC कैटेगरी के छात्रों के लिए 55%, SC/ST/PWD कैटेगरी के छात्रों ने 45% हासिल किया हो.
एप्लीकेशन फीस
जनरल/OBC- 2000 रुपये.
SC/ST/PWD- 1000 रुपये.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन उनके कैट स्कोर के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक सेशन में 50 छात्र शामिल होंगे. JNU MBA एडमिशन 2019: ये है जरूरी तारीख
ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी- 20 जनवरी 2019
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 1 मार्च 2019
शॉर्टलिस्ट हुए छात्रों का इंटरव्यू- 15, 16 और 18
रिजल्ट घोषित होने की तारीख-  26 अप्रैल 2019
सीट की बुकिंग- 3 से 6 मई 2019
दूसरी लिस्ट- 10 मई 2019
सीट की बुकिंग- 10 से 14 मई 2019

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...