Breaking News

iFFALCON K61 नई 4K एंड्रॉयड टीवी शानदार फीचर्स के साथ हुई लांच, शुरुआती कीमत 24,999 रुपये

FFALCON की इस नई स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 4K अप्सकॉलिंग, डायनमिक कलर इन्हैंसमेंट, माइक्रो डिमिंग, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावां कंपनी ने इस डिजाइन को काफी स्लिम रखा है, ताकि यह टीवी दीवार पर बिना ज्यादा जगह घेरे आसानी से लगाई जा सकती है। इस टीवी की घोषणा कंपनी ने पहली बार दिवाली के मौके पर Flipkart पर चलने वाले बिग बिलियन डेज के दौरान की थी। 


नई iFFALCON K61-4K की कीमतें: इस टीवी को कुल तीन अलग-अलग साइजों में लांच की गई है, जिसमें 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच शामिल है। इसके 43 इंच की कीमत 24,999 रुपये, 50 इंच की कीमत 30,499 रुपये और सबसे बड़े 55 इंच की कीमत 36,499 रुपये तय की गई है। यह टीवी ऑनलाइन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, खबर लिखे जाने तक इस टीवी की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपये लिस्ट की गई है। 


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: जैसा कि हमने उपर बताया कि नई iFFalcon K61 कुल तीन साइजों में लांच की गई है। इसमें 4K (3,840×2,160) पिक्सल डिस्प्ले के साथ एंड्रायड टीवी9 पाई दिया गया है। इसके अलावां यह टीवी HDR10 सपोर्ट करता है और इसमें 12 वॉट की क्षमता के दो स्पीकर दिए गए हैं जो कि 24 वॉट तक का आउटपुट प्रदान करते हैं। बतौर एंड्रॉयड टीवी इसमें आपको Google Play पर मौजूद 5,000 से भी ज्यादा एप्स को ऑपरेट करने की भी सुविधा मिलती है, इसके अलावां इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, एमजॉन प्राइम वीडियो जैसे एप्स भी उपलब्ध हैं। 

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...