Breaking News

जल्द ही वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से परिपूर्ण होगा फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन

स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में मास्टर प्लान, सर्कुलेशन प्लान, स्टेशन बिल्डिंग,नॉर्थ फुटओवर ब्रिज और एमएलसीपी का जीएडी (GAD) अप्रूव हो चुके हैं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलयात्रियों को एक सुगम सफ़र और रेलवे स्टेशन पर आरामदायक सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए भारतीय रेल हमेशा से ही तत्पर रही है। रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण करने की कवायद में लगी भारतीय रेल हरियाणा के फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन को भी पुनर्विकसित कर रही है। इसी के अंतर्गत पुनर्विकसित होने वाले हरियाणा के फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन का रूप, भव्य एयरपोर्ट या मॉल से कम नहीं होगा।

फरीदाबाद स्टेशन का पुनर्विकास कुल 261.97 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा जहां सभी तरह की विश्व-स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। रेलवे स्टेशन के साथ ही बनने वाले एक बहुमंज़िला ईमारत को एलिवेटेड गलियारे (कॉरिडोर) के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे यात्रियों को आसानी से रेलवे स्टेशन तक पहुँचने की सुविधा मिलेगी।

एक सिटी सेंटर के तर्ज़ पर बनने वाले इस स्टेशन पर शॉपिंग की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएँगी। स्टेशन पर वेटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यहां टिकट बुकिंग-रिजर्वेशन और अन्य सेवाओं में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्प डेस्क भी होंगे। वहीं लिफ्ट-एस्केलेटर की सुविधा के साथ पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा।इसके अतिरिक्त यहां शॉपिंग की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां मल्टी-लेवल पार्किंग (Parking) की सुविधा होगी जिसकी क्षमता 250 फ़ोर व्हीलर्स और 350 टू-व्हीलर्स की होगी।

वर्तमान में स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में मास्टर प्लान, सर्कुलेशन प्लान, स्टेशन बिल्डिंग, नॉर्थ फुटओवर ब्रिज और एमएलसीपी का जीएडी (GAD) अप्रूव (approve) हो चुके हैं, डीबीआर अंडर अप्रूवल (approval) है, वहीं नॉर्थ फुटओवर ब्रिज का डिजाइन प्रोसेस मे है और एमएलसीपी का कार्य प्रगति पर है । इसके अतिरिक्त पुराने क्वार्टरों को तोड़ने का काम पूरा हो गया है। स्टेशन भवन से मौजूदा कार्यालयों को स्थानांतरित करने के लिए अस्थायी कार्यालयों का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम, सुरक्षित व आरामदायक तो बनाएगा ही साथ यह स्टेशन राजधानी दिल्ली से सटे होने के कारण दोनों राज्यों को लाभ पहुंचाएगा।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...