Breaking News

CTET 2019: सीटीईटी 2019 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन करने की महत्त्वपूर्ण तारीख

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जुलाई में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2019) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीटीईटी 2019 जुलाई परीक्षा (CTET 2019 July Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 5 फरवरी 2019 से शुरू हो गई है।  सीटीईटी 2019 परीक्षा (CTET 2019 Exam) का आयोजन 7 जुलाई 2019 को किया जाएगा। सीटीईटी 2019 (CTET 2019) के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2019 (CBSE CTET 2019) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 5 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फीस 8 मार्च 2019 तक जमा करा सकते हैं।

साल 2019 में सीटीईटी परीक्षा 2019 (CTET Exam 2019) का आयोजन 7 जुलाई को देशभर के 97 शहरों में 20 भाषाओं में किया जाएगा। सीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने की मान्यता प्राप्त संस्था या कॉलेज से 12वीं, ग्रेजुएट से साथ बीएड या शिक्षक पात्रता वाला दो साल का डिप्लोमा पास होना चाहिए। सीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपए और बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवदेन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) में दो पेपर होंगे।

पहला पेपर कक्षा पहली से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए और दूसरा पेपर छठवी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को लिए आयोजित कराई जाएगी। सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए पात्र है। सीटीईटी पास उम्मीदवार नवोदय विद्यालय, केंद्रीय तिब्बत स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिेए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने के लिेए उम्मीदवार को 60 फीसदी अंक लाना आवश्यक है। आपको बता दें कि सीटीईटी 2018 परीक्षा के पेपर -1 में 17 फीसदी उम्मीदवार सफल हुए थे और पेपर -2 में 15 फीसदी उम्मीदवार सफल हुए थे। सीबीएसई ने सीटीईटी 2018 में असफल उम्मीदवारों और योग्य उम्मीदवरों को फिर परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।

सीजीईटी 2019 (CTET 2019) की महत्त्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख – 05 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 05 मार्च 2019
ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 08 मार्च 2019
परीक्षा होने की तारीख – 7 जूलाई 2019

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...