Breaking News

BSNL ने 29 रुपए का प्रीपेड प्लान किया रिवाइस, अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डेटा के साथ मिलेगा सब कुछ

नई दिल्ली : देश के टेलीकॉम मार्केट में सस्ते डेटा पैक्स को लेकर वॉर चल रही है। जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते डेटा प्लान्स को रोलआउट कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा पैक्स को अपडेट भी कर रही है। इस कड़ी में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने सबसे सस्ते डेटा पैक को अपडेट किया है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 29 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है और इस प्लान को अपडेट भी किया है। आइए जानते है इस प्लान के बारे में….पहले इस प्लान में कंपनी पहले से ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही थी और इसके साथ ही 100 एसएमएस भी फ्री दे रही थी। साथ ही कंपनी इस प्लान में फ्री रिंगटोन भी दे रही है। वहीं अगर डेटा की बात करें तो कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है।

अपडेट के बाद कंपनी इस प्लान में यूजर्स को एक जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस फ्री दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है। साथ ही फ्री रिंगटोन भी दे रही है। बता दें कि यह भी माना जा रहा हैं कि बीएसएनएल का यह प्लान एयरटेल और जियो के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

बीएसएनएल का यह प्लान एयरटेल के 50 रुपए वाले डेटा प्लान को चुनौती दे सकता है और जियो के 52 रुपए वाले प्लान को टक्कर दे सकता है। जियो अपने यूजर्स को अपने प्लान में 150 एमबी डेटा रोजाना दे रही है और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को 70 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 7 दिनों की है।

Loading...

Check Also

भारत के पहले साइबर प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी

मनीष खेमका : चुनाव प्रचार में आज फ़ेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल आम बात ...