Breaking News

92 साल की वृद्धा का घर बैठे पोस्ट ऑफिस में खुला खाता, मिलने लगी पेंशन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, जबलपुर। श्रीमती लाबांग गया पारलाखेमुंडी गजपति जिले की वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं, जो पेंशन राशि के भुगतान के लिए बैंक तक जाने में असमर्थ हैं, लाबंगा गया का पोस्ट ऑफिस के कर्मचरियों की मदद से आईपीपीबी खाता खोला और अगले महीने से बिना किसी असुविधा के दरवाजे पर पेंशन राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया। कल उन्हें इस माह की पेंशन राशि का भुगतान किया जा चुका है।

ओडिशा के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में परिवार के लोग 95 साल की महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए साइकिल रिक्शा पर बिठाकर बैंक ले गए। महिला को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही थी। वाहन किराए पर लेने के लिए पैसे नहीं होने के कारण सुश्री लाबंगा गया के परिवार के सदस्य उन्हें ट्रॉली पर बिठाकर बैंक तक ले गए। सुनकर परलाखेमुंडी डाकघर के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और कल जीरो बैलेंस पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला। अब सुश्री लाबंगा गया हर महीने अपनी पेंशन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगी। पास में रहने वाली उनकी बेटी इस सेवा के लिए पोस्ट ऑफिस को धन्यवाद देती है।

Loading...

Check Also

अग्निवीर से युवाओं की बेरुखी ! कैसे सेना करेगी देश की सुरक्षा….?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल ...