Breaking News

50 हजार का इनामी दबोचा

  • पिछले साल जुलाई में इटावा जेल से एक अन्य साथी के साथ हुआ था फरार
  • दिबियापुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम को मिली सफलता
औरैया। दिबियापुर पुलिस व लखनऊ एसटीएफ टीम ने एक पुख्ता सूचना पर दिबियापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे 50 हजार के इनामी फरार सजायाफ्ता अपराधी को दबोच लिया। पिछले साल जुलाई माह में पकड़ा गया बदमाश दो अन्य साथी बंदियों के साथ जिला जेल इटावा से फरार हो गया था।
अधिकारियों के अनुसार इनामी बदमाश ने भागने की कोशिश में पुलिस पार्टी पर फायर भी किए पर वह आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद की है उसके खिलाफ इटावा जनपद के विभिन्न थानों में करीब दर्जनभर हत्या लूट अपहरण चोरी याद के मामले दर्ज हैं। मंगलवार को दिबियापुर थाने में डीएसपी सदर सुरेंद्र ने बताया कि दिबियापुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ टीम ने चंद्रप्रकाश उर्फ चंदवा पुत्र राम आसरे निवासी महानेपुर थाना इकदिल इटावा को कंचौसी रोड अमरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। गत वर्ष 6 जुलाई की रात चंद्रप्रकाश अपने एक अन्य साथी रामानंद के साथ जेल की दीवार फांद कर फरार हुआ था हालांकि एक अन्य साथी को तत्काल दबोच लिया गया था जबकि भागने की कोशिश कर रहे रामानंद की इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। चंद्रप्रकाश तभी से फरार था और पुलिस के अनुसार आपराधिक वारदातों में लिप्त था। उसे स्पेशल जज डकैती इटावा द्वारा वर्ष 2011 में 7 वर्ष की जबकि वर्ष 2012 में एससीएसटी कोर्ट इटावा से आजीवन कारावास की सजा हुई थी। उसे दो अन्य कैदियों के साथ इटावा जेल की तन्हाई बैरक में रखा गया था जहां से वह फरार हो गया था। पकड़ने वालो में उपनिरीक्षक राम प्रकाश व एसटीएफ उपनिरीक्षक लखनऊ शैलेन्द्र कुमार रहे । प्रेस वार्ता में दिबियापुर क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चन्द्र ,एस आई मुकेश ,एस आई शाकिर ,एस आई मुलेन्द्र मौजूद रहे ।
Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...