Breaking News

27 साल की महिला पत्रकार ने लांजरी स्टोर पर लगाया आरोप, कपड़े बदलते समय बनाई गई फिल्म

दिल्ली: साउथ दिल्ली में एक 27 साल की महिला पत्रकार ने एक लांजरी स्टोर पर आरोप लगाया है कि कपड़े बदलते समय उसकी फिल्म बनाई गई. मामला दिल्ली के पॉश एरिया ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक मार्केट का है. आरोप है कि दुकान का मालिक हिडन कैमरा से लाइव फुटेज देख रहा था. पुलिस ने कहा कि वह तथ्यों की जांच कर रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. मामला 31 अगस्त का है. घटना के 3 दिन बाद इस मामले में ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में पहली एफआईआर दर्ज हुई. लेकिन अभी तक दुकान के मालिक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. अपनी शिकायत में महिला पत्रकार ने कहा, ‘कुछ कपड़ों को तय करने के बाद मैं एक चेंजिंग रूप में चली गई. 10 मिनट के बाद एक महिला अटेंडेंट आई और उसने मुझसे कहा कि मैं किसी दूसरे रूम में चली जाऊं. मैंने जानना चाहा कि आखिर वहां क्या गलत है. इस पर स्टाफ मेंबर ने कहा कि उस रूम में कैमरा था.’ शिकायत में महिला ने कहा, ‘मैंने दुकान के मालिक और बाकी स्टाफ मेंबर से कहा कि अगर वहां कैमरा है तो मुझसे उस कमरे में जाने के लिए क्यों कहा गया. इस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब मैंने पुलिस को बुलाया तो दुकान के मालिक ने अपने बेटे को बुलाया और वीडियो को डिलीट करवा दिया.’ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ‘ऐसा लगता है कि यह गलती से हुआ है क्योंकि महिला अटेंडेंट ने महिला को कपड़े बदलने के लिए गलती से स्टोररूम में भेज दिया.’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने दुकान से सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं और महिला के दावों की जांच कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है.’

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...