Breaking News

हीरो मोटोकॉर्प ने की टू व्हीलर्स पर 28 फीसदी की बजाय 18 फीसदी जीएसटी दर तय करने की मांग

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक और स्कूटर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की है. फिलहाल, बाइक और स्कूटर पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. कंपनी ने कहा कि कर में कटौती से देश भर में दोपहिया वाहनों के ग्राहकों को राहत मिलेगी. हीरो मोटो कॉर्प ने पिछले साल 80 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने बयान में कहा कि दोपहिया वाहन जनता के लिए बुनियादी साधन हैं. इसे देखते हुए दोपहिया वाहनों को श्विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी की श्रेणी से निकालकर आमतौर पर उपयोग वाली वस्तुओं पर 18 फीसदी जीएसटी की श्रेणी में लाये जाने की तुरंत जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कर में कटौती करने से न सिर्फ लाखों दोपहिया वाहन ग्राहकों की मदद मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र पर निर्भर रहने वाली पूरी शृंखला को इससे फायदा मिलेगा. मुंजाल ने कहा कि समावेशी आर्थिक वृद्धि के निर्माण और उसे बनाये रखने के लिए वाहन क्षेत्र में वृद्धि सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीएस-6 उत्सर्जन नियमों के अनुपालन से दोपहिया वाहनों की लागत बढ़ेगी.  फिलहाल, बाइक और स्कूटर पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. कंपनी ने कहा कि कर में कटौती से देश भर में दोपहिया वाहनों के ग्राहकों को राहत मिलेगी. हीरो मोटो कॉर्प ने पिछले साल 80 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है.

Loading...

Check Also

उ. रे. महाप्रबंधक चौधुरी ने जम्मू-कश्मीर में दूसरे दिन भी यूएसबीआरएल परियोजना का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने शनिवार 11 मई को ...