Breaking News

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही से राजाजीपुरम में डेंगू की दहशत

लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से राजाजीपुरम् और आस-पास के इलाकों में मच्छरजनित रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिनमें डेंगू प्रमुख है। यही स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित कई बच्चे डेंगू से ग्रसित है। जो विभिन्न निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे है। वही क्षेत्र के इकलौते रानी लक्ष्मी बाई संयुक्त राजकीय चिकित्सालय में बुखार से पीड़ित मरीजों की लाइनें लगी है। राजाजीपुरम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम लगातार लापरवाही बरत रही है। जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर और उसमें लोटते सुअर व अन्य आवारा जानवर सभी को दिखायी दे रहे है। यहाॅ तक कि आयुर्वेदिक अस्पताल व रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के ठीक सामने ही कूड़े के ढेर लगे हुये है।  जिसके लिये अपने औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने फटकार भी लगायी थी स्थानीय निवासियों के अनुसार डेंगू के डंक से बचाव के लिये राजाजीपुरम् के किसी भी वार्ड में एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव और फाॅगिग नहीं की जा रही है। जिससे मच्छरों की तादाद काफी बढ़ गयी है। गाजी हैदर कैनाल नाले के किनारे बसी झोपड़ पट्टियों में रहने वालों ने बताया कि गंदगी के चलते हर घर में कोई न काई बुखार से पीड़ित है और यहाॅ दवा तो क्या चूने तक का छिड़काव नहीं किया जाता है। सरकार का सारा ध्यान लखनऊ के केवल एक वार्ड फैजुल्लागंज वार्ड पर ही है बाकी बचे एक सौ नौ वार्ड का कोई पुरसाहाल नहीं है।

वही रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय के अधीक्षक डा0 बी0एल आर्या को अपने क्षेत्र के डेंगू के मरीजों के बारे में जानकारी नहीं है। उनके अनुसार जब उनके पास रिपोर्ट आयेगी तब वे जानकारी देगें। इसके पूर्व में भी डेंगू के ही मरीज के साथ स्टाफ के र्दुव्यवहार के चलते बबाल हुआ था तब भी इनकों कोई जानकारी नहीं थी। सारी सुविधायें होते हुये भी मरीज यहाॅ इलाज कराने के बजाय निजी चिकित्सालयों की शरण में जाने को मजबूर हो रहा है। क्षेत्र में डेंगू के चलते गिलोय और कीवी फल की माॅग काफी बढ़ गयी है। माना जाता है कि डेंगू में गिलोय की पत्तियों का रस और कीवी घटती हुयी प्लेटसलेट्स को बढ़ाने में सहायक होता है। इसीलिये बीस से पच्चीस रूपये में मिलने वाली कीवी चालीस से पचास रूपये में मिल रही है वही पतंजलि के गिलोय रस की माॅग काफी बढ़ गयी है।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...