Breaking News

साठ प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण हुआ टीकाकरण: मनसुख मांडविया

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि 60 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का कोविड-19 रोधी पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। मांडविया ने ट्वीट किया, ”नयी उपलब्धि, बधाई भारत। जनता की भागीदारी और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पित प्रयासों के कारण 60 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का अब पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत की 89 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। सुबह सात बजे तक के अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में टीके की 70,17,671 खुराक लगाए जाने के साथ देश मे अब तक 139.70 करोड़ से अधिक, टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...