Breaking News

शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों को भरे सरकार, अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास

अशाेक यादव, लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के आवास के घेराव की कोशिश की। शिक्षक अभ्यर्थी मंत्री आवास परिसर में जैसे ही घुसे पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल कर मुख्य गेट बंद कर दिया। इससे नाराज अभ्यर्थी गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए।

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ राम राज्य का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाठियों से पीटा जा रहा है। अभ्यर्थियों ने काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने सभी को वाहन से ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया। बता दे अभ्यर्थी लगभग पिछले 6 माह से राजधानी के अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहें हैं।

 

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...