Breaking News

शाहजहांपुर में निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग के ढह जाने से 20 मजदूरों के मरने एवं 30 के घायल होने की आशंका

लखनऊ / शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 20 से ज्यादा मजदूरों के मरने की आशंका है. मलबे में अभी लगभग 30 मजदूर दबे हुए हैं जिनको निकालने के लिए बचाव और राहत का कार्य किया जा रहा है. अभी तक पांच मजदूरों को निकाला जा चुका है. साथ ही 15 से ज्यादा घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर हैं. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बचाव कार्य तेजी से जारी है. अब तक पांच मजदूरों को निकाला जा चुका है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान बिल्डिंग में लिंटर डालने का काम जारी था. काम के दौरान करीब 50 मजदूर उसके ऊपर और नीचे मौजूद थे.अचानक से लिंटर भरभरा कर गिर गिया जिसके बाद हंगामा मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत काम तेजी से जारी है. जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन मजदूरों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. मलबे को क्रेन और बचाव दल की मदद से हटाया जा रहा है.

मलबे से जैसे ही मजदूर निकाले जाते हैं, तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. अभी तक कोई शव बरामद नहीं किया गया है. लेकिन, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो मजदूर बीच में दब गए हैं, उनको लेकर चिंता है. इधर, मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...