Breaking News

लॉकडाउन दौरान घरों में ही रोजा, नमाज, तरावीह करें अदा- मौलाना मन्नान

अशोक यादव, लखनऊ। 

टीले वाली मस्जिद के इमाम ने रमज़ान से सम्बंधित जारी बयान जारी करते हुए कहा 24 अप्रैल को चांद देखा जाएगा।

24 अप्रैल को चाँद हुआ तो ठीक वरना चाँद नहीं होने पर, 26 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा।

वही मौलाना फज़ले मन्नान ने लोगो से अपील करते हुए कहा की लॉकडाउन का पालन करते हुए।

सभी लोग रमज़ान मे घरों मे ही रोज़ा, नमाज़, तरावीह अदा करें।

रमज़ान मे लोग ज्यादा से ज्यादा अपने रब को याद करें, ज़िक्र करें, गरीबों की मदद व उनके इफ्तार का इंतिजाम करें।

देश-दुनिया से इस कोरोना महामारी के खत्म होने व अपने मुल्क की सलामती के लिए विशेष दुआ करें।

मौलाना ने लोगो से लॉकडाउन का पालन करने व सरकारी एडवाइजरी पर अमल करने की अपील की है।

वहीं मौलाना ने कहा कि देश में फैली महामारी को रोकना हमारी प्राथमिकता है।

ऐसे में हम लोगों को चाहिए कि इस महामारी की चैन तोड़ने के लिए सरकार की एडवाइजरी का पालन करें।

जिससे जल्द से जल्द हम इस महामारी से मुक्त हो सकें।

रमजान के दौरान ज्यादा से ज्यादा अपने रब को याद कर इस महामारी के खात्मे और देश की सलामती के लिए विशेषकर दुआ करें।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...