Breaking News

लखनऊ: शाहजहांपुर की आशा कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात

अशाेक यादव, लखनऊ। शाहजहांपुर में कथित रूप से पुलिस उत्पीड़न का शिकार आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बतायी। पार्टी सूत्रानुसार शाहजहांपुर में पुलिस की पिटाई से घायल आशा कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कौल हाउस में प्रियंका से मुलाकात की और उन्हें पुलिस के जुल्म की कहानी बतायी।

कांग्रेस महासचिव ने उनकी बात को ध्यान से सुना और न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया। बाद में प्रियंका ने ट्वीट किया

“ आज मैंने शाहजहांपुर में पुलिस द्वारा प्रताड़ित की गईं आशा बहनों से मुलाकात की। उनको अपनी मांगें उठाने के लिए मुख्यमंत्री जी की सभा के बाहर बेरहमी से पीटा गया था।

आशा बहनें कोरोना के दौरान, टीकाकरण के समय, प्रसव एवं अन्य मौकों पर दिन रात डटी रही।’ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में आशा कर्मचारी अपनी मांगों का इजहार करने गयी थी। जहां सुरक्षा बलों ने उनके साथ मारपीट की।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...