Breaking News

लखनऊ और आगरा में आज होगी कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ का अगला चरण आज लखनऊ और आगरा में होगा।कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश में पार्टी की चुनावी रणनीतिकार प्रियंका गांधी की पहल पर मैराथन का पहला चरण झांसी में रविवार को आयोजित हुआ था।

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में और आगरा में टाउन हॉल में मैराथन आयोजित की गई है। गौरतलब है कि लखनऊ में पहले 26 दिसंबर को मैराथन आयोजित की गयी थी लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी इजाजत नहीं मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि लखनऊ में मंगलवार को मैराथन के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद पंजीकरण के लिये निर्धारित समय सुबह आठ बजे से ही प्रतिभागियों की भीड़ जुटने लगी। पार्टी की ओर से ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन विजेता लड़कियों को पुरस्कार स्वरूप स्कूटी और स्मार्ट फोन सहित अन्य आकर्षक इनाम दी जायेगी।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट करने के लिये प्रदेश के विभिन्न शहरों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को अचानक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर जेपीएनआईसी पहुंच गए। अखिलेश यादव ने वहां की दुर्दशा की कई फोटो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो शेयर होते ही व सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे एलडीए में हलचल मच गई।

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...