Breaking News

रामगोपाल ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी महासचिव प्राे रामगोपाल यादव ने बुधवार को राज्यसभा के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। रामगोपाल यादव ने बुधवार पूर्वान्ह पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रो यादव ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से जनता दुखी और परेशान है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिये नौ नवम्बर को मतदान होगा। इन दस सीटों में से चार पर फिलहाल सपा का कब्जा है लेकिन इस चुनाव में उसे चार में तीन सीटें गंवानी पड़ सकती है।

वहीं प्रो यादव के विजयी होने के पूरे आसार हैं। राज्यसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गयी थी जिसके बाद नामांकन शुरू हो गए।

नामांकन 27 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...