Breaking News

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने एकतरफा मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराया , बटलर मैन ऑफ द मैच

जयपुर : राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2018 के लगभग एकतरफा रहे मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को कायम रखा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम पर खेले गए इस मैच में 159 रन के लक्ष्‍य के जवाब में पंजाब के लिए लोकेश राहुल (नाबाद 95 रन, 70 गेंद, 11 चौके, दो छक्‍के) ने एक बार फिर जोरदार पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. 20 ओवर में किंग्‍स इलेवन पंजाब सात विकेट पर 143 रन ही बना पाया.पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे. 100 रन के पहले ही टीम के छह बल्‍लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे. अकेले राहुल ही आखिरी क्षणों तक संघर्ष करते नजर आए लेकिन उनके एकाकी प्रयास आखिर में नाकाफी साबित हुए. 11 रन बनाने वाले मार्कस स्‍टोइनिस टीम के दूसरे टॉप स्‍कोरर रहे. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स ने ओपनर जोस बटलर की तूफानी पारी (82 रन, 58 गेंद, नौ चौके और एक छक्‍का) की बदौलत  20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे. बटलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

आज की इस जीत के बाद राजस्‍थान के 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ 8 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह छठे स्‍थान पर आ गया है. किंग्‍स इलेवन पंजाब के 10 मैचों में 6 जीत और चार हार के साथ 12 अंक है. अंक तालिका में आर. अश्विन की टीम तीसरे स्‍थान पर है.

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...