Breaking News

राजस्थान: कई इलाकों में सर्दी का दौर जारी, अगले 48 घंटों में सर्दी से राहत मिलने की संभावना

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बीती शनिवार रात करौली में सबसे कम 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में रात का तापमान पांच डिग्री से. से छह डिग्री से. के बीच बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से., हनुमानगढ़ के सांगरिया में 3.5 डिग्री से., सीकर में चार डिग्री से., भीलवाड़ा में पांच डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री से., डबोक (उदयपुर) में छह डिग्री से., पिलानी में 6.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है।

Loading...

Check Also

अग्निवीर से युवाओं की बेरुखी ! कैसे सेना करेगी देश की सुरक्षा….?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल ...