Breaking News

रविंदर जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हारे

उफा (रूस)। भारत के उदीयमान पहलवान रविंदर ने शानदार रक्षात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के 61 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि भारत के तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हार गए।

बेलारूस के इवान रमिका के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में रविंदर ने 5 . 2 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्रूनेइ के अलीबेग अलीबेगोव कको हराया। अलीबेगोव ने रविंदर का दाहिना पैर पकड़कर ‘डबल लेग अटैक’ कर दिया लेकिन रविंदर ने अपनी ताकत और दिमाग का बखूबी इस्तेमाल करके पासा पलटा।

अब उनका सामना आर्मेनिया के लेविक मिकायेलयान से होगा । रविंदर ने 2019 में अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था । भारत के यश (74 किलो) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि वेताल शेल्के (86 किलो), पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) और अनिरूद्ध (125 किलो) को क्वार्टर फााइनल में पराजय मिली । शुभम (57 किलो) और रोहित (65 किलो) रेपेशॉज में परास्त हुए।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...