Breaking News

रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर मोहन भागवत ने कहा- कोई युद्ध नहीं फिर भी सीमा पर शहीद हो रहे हैं जवान, क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे

नागपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. आरएसएस प्रमुख ने नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ‘‘हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.” उन्होंने कहा,‘‘भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था. आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है. (लेकिन) हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग (सैनिक) शहीद हो रहे हैं…क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए. लेकिन ऐसा हो रहा है.” उन्होंने कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए.   उन्होंने कहा, “और इसलिए अपने देश के लिए मरने का एक समय था, जब स्वतंत्रता नहीं थी. अब आज़ादी के बाद अपने देश के लिए मरने का समय सीमाओं पर रहता है, जब युद्ध होता है तो.” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख, यानी सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, “यहां युद्ध नहीं है तो भी शहादत होती हैं. कारण है कि हम अपना काम ठीक नहीं कर रहे.

नहीं तो किसी के साथ युद्ध नहीं है, तो सीमा पर सैनिक के मरने का कारण नहीं है, लेकिन होता है. उसे ठीक करना है.  देश को बड़ा बनाना है, तो देश के लिए जीना सीखना होगा.” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख, यानी सरसंघचालक मोहन भागवत का कहना है, “लड़ाई हुई तो सारे समाज को लड़ना पड़ता है. सीमा पर सैनिक जाते हैं. सबसे ज़्यादा खतरा वे मोल लेते हैं. खतरा मोल लेकर भी उनकी हिम्मत कायम रहे, सामग्री कम न पड़े, अगर किसी का बलिदान हो गया, तो उसके परिवार को कमी न हो, यह चिंता समाज को करनी पड़ती है.”

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...