Breaking News

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की देश में पढ़ाई जारी रखने के लिए रास्ता निकाले सरकार: स्टालिन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि यूक्रेन से वापस आए मेडिकल के छात्रों की देश में पढ़ाई जारी रखने के लिए कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए। स्टालिन ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से अब तक मेडिकल के 1,200 छात्र तमिलनाडु लौट चुके हैं और आने वाले दिनों में बाकी छात्रों के वापस आने की भी उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान स्थिति के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हुई है और भविष्य भी खतरे में पड़ गया है। स्टालिन ने रूस और यूक्रेन के बीच जंग के कारण फंसे हजारों छात्रों को घर वापस लाने में केंद्र की भूमिका की सराहना की और इसके साथ ही उनके भविष्य की अनिश्चितता का निराकरण करने की जरूरत पर बल दिया।

पत्र में कहा गया कि यूक्रेन में वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज नहीं लौट सकते। स्टालिन ने मोदी से आग्रह किया कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और संबंधित मंत्रालयों के साथ पर चर्चा करने पर तत्काल हस्तक्षेप किया जाए।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...