Breaking News

युवराज के पिता योगराज सिंह का एमएस धोनी पर हमला, संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू से वापस आने की अपील की

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी पर हमला बोला है. साथ ही हाल में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू को वापस आने को कहा है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा ‘धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहेंगे, गंदगी हमेशा नहीं रहती.” मध्य क्रम के बल्लेबाज रायडू ने पिछले सप्ताह क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था. रायडू को विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था. वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन शिखर धवन तथा विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी उन्हें विश्व कप के लिए नहीं चुना गया. उनके स्थान पर ऋषभ पंत और रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी न शामिल किए गए मंयक अग्रवाल को इंग्लैंड बुलाया गया था.

                        योगराज सिंह , एमएस धोनीयोगराज के हवाले से लिखा है, “रायडू, मेरे बेटे आपने जल्दी में फैसला लिया है. संन्यास से वापस आओ और उन्हें बताओं की आप क्या हो.” धोनी के बारे में योगराज ने कहा, “धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहेंगे, गंदगी हमेशा नहीं रहती.” यह पहला मौका नहीं है जब योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर हमला बोला है. इससे पहले भी उन्होंने युवराज सिंह के टीम में ना होने की वजह महेंद्र सिंह धोनी को बताया था. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच मंगलवार को पूरा नहीं हो सका था. बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था. अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार की वर्तमान स्थिति से ही आज यानी बुधवार को मैच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने खेल खत्म होने तक 46.1 ओवर में 211 रन बना लिए थे. लेकिन बताया जा रहा है कि मैच पर आज भी बारिश का खतरा है.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...