Breaking News

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में अगले चार घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश पर भी चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव की भी सूचना है. सेंट्रल एवेन्यू, बेहाला, इकबालपुरा क्षेत्र काफी प्रभावित हुए है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर विमान भी कुछ घंटों विलंबित हुए हैं. वहीं, कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार बांग्लादेशी नागरिकों समेत 19 लोग घायल हो गए. राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से कोलकाता में दो और पुरुलिया जिले में दो लोगों की मौत हो गई. खान ने बताया कि कोलकाता में 16 लोग झुलस गए और पुरुलिया में तीन अन्य लोग घायल हो गए. 

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश पर भी चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव की भी सूचना है. सेंट्रल एवेन्यू, बेहाला, इकबालपुरा क्षेत्र काफी प्रभावित हुए है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर विमान भी कुछ घंटों विलंबित हुए हैं. वहीं, कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार बांग्लादेशी नागरिकों समेत 19 लोग घायल हो गए. राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने यह जानकारी दी.

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...