Breaking News

मौसम ने बदले मिजाज, जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, एनएच बंद

जम्मू: जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। वहीं जवाहर सुरंग के पास बर्फ गिरने से जम्मू-श्रीनगर को जोडने वाला तीन सौ किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया है। ट्रेफिक प्रशासन के अनुसार जवाहर सुरंग, शैतानी नाला और बनिहाल में बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। कश्मीर में बीती रात से हो रही ताजा बर्फबारी के चलते पूरे राज्ये में ठंड का कहर और बढ़ गया है। जवाहर टनल के पास 6 इंच तक मोटी बर्फ जम चुकी है, जिससे वहां फिसलन हो गई है। इस दौरान कश्मीर घाटी में अधिकांश हिस्सों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई है जिससे लगभग एक महीने के बाद न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर आया है।

बर्फ गिरने से रास्त में फिसलन हो जाती है। गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती हैं इसलिए यह कदम उठाया गया है। मौसम में सुधार होने के बाद ट्रेफिक को शुरू किया जाएगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर आ गया है और भीषण शीतलहर से राहत मिली है। घाटी में भीषण ठंड की 40 दिनों की अवधि चिल्लई कलां जारी है। मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि घाटी में चार जनवरी को फिर से ताजा बर्फबारी शुरू हो सकती है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, पहलगाम में 4.9 और गुलमर्ग में 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री नीचे और कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 17 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।

Loading...

Check Also

जेल और कैदियों के मुद्दों को गंभीरता से लेने की जरुरत : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपराधियों के लिए जेल को सुधारगृह के नाम से जाना ...