Breaking News

मैं 92 साल का हूं और यह नहीं चाहता कि मेरी मौत एक दोषी के रूप में हो : सुप्रीम कोर्ट से पूर्व संचार मंत्री सुखराम

नई दिल्ली : पूर्व संचार मंत्री सुखराम ने सुप्रीम कोर्ट से अपने मामले की सुनवाई जल्दी करने की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से कहा कि मैं 92 साल का हूं और यह नहीं चाहता कि मेरी मौत एक दोषी के रूप में हो. इसलिए मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि वह मेरे मामले की सुनवाई जल्दी करे. गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी 2011 में सुखराम को दोषी ठहराने के साथ निजली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था. निचली अदालत ने 1993 में संचार उपकरणों की खरीद के मामले में हैदराबाद की एक कंपनी को लाभ पहुंचाने के आरोप में 2002 में सुखराम को सजा सुनाई थी. सुखराम की इस मांग पर सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ ने संज्ञान लिया. पीठ ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि अपीलकर्ता जमानत पर है. हालांकि, उसका कहना है कि वह अपराधी  के ठप्पे के साथ इस दुनिया से विदा नहीं होना चाहता. जैसा भी यह है, इस मामले में तीन अपीलें है जो 2012 से संबंधित हैं. अपीलकर्ताओं के वकील और सीबीआई के वकील पी के डे को ग्रीष्मावकाश की पीठ के समक्ष मई 2018 के पहले सप्ताह में इन अपीलों को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर कोई आपत्ति नहीं है. तदनुसार आदेश दिया जाता है.

ध्यान हो कि उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सुखराम की अपील को खारिज करते हुए दूरसंचार विभाग में तत्कालीन निदेशक रूनू घोष और एडवांस्ड रेडियो मास्ट्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक पी रामा राव को दोषी ठहराने के फैसले को भी बरकरार रखा था.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...