Breaking News

मेरे खिलाफ अभियान कांग्रेस के इशारे पर चल रहा: रामेश्वर शर्मा

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने आज कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस के इशारे पर अभियान चल रहा है और अगर उनके किसी भी वक्तव्य से किसी समाज को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं। शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिंधी समाज के खिलाफ एक टिप्पणी कर रहे हैं। इस टिप्पणी के खिलाफ आज राजधानी भोपाल में सिंधी समाज प्रदर्शन कर रहा है। शर्मा के क्षेत्र हुजूर में राजधानी का सिंधीबहुल उपनगर बैरागढ़ भी आता है। शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल से चर्चा के दौरान कहा कि उनके नाम से फर्जी आईडी का उपयोग किया गया है, इस मामले में उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंधी समाज से भी कहा है कि वीडियो उनका नहीं है, पर अगर फिर भी समाज को ठेस पहुंची है तो वे इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को भी बता दिया है। शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इसकी जांच कराने की बात कही है। उन्होंने इस पूरे मामले में कांग्रेस के इशारे पर साजिश होने का आरोप लगाया। उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि जिस नेता के इशारे पर ये सब चल रहा है, वो कांग्रेस की विचारधारा के करीब है।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...