Breaking News

मेजर जनरल ए के सप्रा एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के नए अपर महानिदेशक

लखनऊ : मेजर जनरल ए के सप्रा एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण किया । एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने से पहले मेजर जनरल ए के सप्रा एडीजी सैन्य भर्ती निदेशालय के अपर महानिदेशक का पद पर तैनात थे। मेजर जनरल ए के सप्रा नेशनल डिफेंस अकादमी पुणे तथा सीएमई पूणे के छात्र रहे हैं। इण्डियन स्टाफ कालेज, वेलिंग्टन में कोर्स करने के अतिरिक्त इन्होंने बांग्लादेश में कमाण्ड एण्ड स्टाफ कोर्स भी किया है।इंजीनियरिंग डिग्री में स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ साथ मेजर जनरल ए के सप्रा ने आईआईटी कानपुर से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की तथा इन्हें डीएवीवी, इन्दौर से डॉक्ट्रेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया ।

भारतीय सशस्त्र सेना में विभिन्न महत्वपूर्ण उच्च पदों पर कार्य करने के साथ साथ मेजर जनरल ए के सप्रा इंजीनियरिंग रेजिमेन्ट तथा इंजीनियरिंग ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्वतीय ब्रिगेड में कमान सम्भालने के दौरान इन्होंने कई सक्रिय काउन्टर इंसर्जेंसी आपरेशनों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया।

  1. मेजर जनरल एके सप्रा पश्चिमी क्षेत्र में इन्फैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैं। वर्ष 2016 में मेजर जनरल एके सप्रा विशिष्ट सेवा मेडल को सम्मानित किया गया। मेजर जनरल ए के सप्रा एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपर महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं।
Loading...

Check Also

आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर से लहराया परचम

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, रेणुकूट। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने एक ...