Breaking News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत 18 जनवरी को नुमाइश ग्राउंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम

एटा। प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 18 जनवरी शुक्रवार को नुमाइश ग्राउंड, एटा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाॅ की गई है। जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु समय से सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी आई.पी. पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दिनांक 18.01.2019 शुक्रवार को नुमाइश ग्राउंड,एटा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दो सौ पात्र लड़की-लड़कों की शादी विधिविधान से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक इंतजाम किये गये हैं। डीएम ने सामूहिक विवाह आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के दृष्टिगत, कार्यक्रम स्थल को कुल आठ ब्लाकों में विभक्त कर, प्रत्येक ब्लाक में दो-दो जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये हैं,

जिसके तहत ब्लाक अलीगंज हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उप निदेशक कृषि, ब्लाक अवागढ हेतु प्राचार्य डायट एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ब्लाक जलेसर हेतु अधिशासी अभियंता नलकूप एवं सीडीपीओ अलीगंज, ब्लाक हेतु पीओ नेडा एवं अधिशासी अभियंता समाज कल्याण निर्माण निगम, ब्लाक मारहरा हेतु उप पशुचिकित्साधिकारी एटा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, ब्लाक निधौलीकलां हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अधिशासी अभियंता आरईएस, ब्लाक सकीट हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम एवं सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, ब्लाक शीतलपुर हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत(ग्रामीण) एवं सहायक अभियंता पीडब्लूडी की तैनाती की गई है, इसके अलावा जिला क्रीडा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को बतौर रिजर्व तैनात किया गया है, यह सभी अधिकारी दिनांक 18.01.2019 को प्रातः 08 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर निर्दिष्ट व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं पंडाल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिये अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी तथा अग्नि सुरक्षा के लिये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने 18 जनवरी 2019 को नुमाइश ग्राउंड, एटा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत, स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु एम्बुलेंस सहित डाक्टरों की टीम तैनात करने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न विवाह के पंजीकरण करने हेतु स्टाफ की तैनाती करने हेतु एआईजी स्टाम्प, साफ-सफाई, पेयजल के लिए टैंकर तथा मोबाईल शौचालय (महिला एवं पुरूष) आदि की व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एटा, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर एटा, साज-सज्जा, टेण्ट, खानपान, वैवाहिक सामिग्री, हवनकुण्ड, वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी आदि ।

व्यवस्था हेतु पीओ डूडा, ब्लाक वार प्रति ब्लाक 04 सफाई कर्मी एवं 10 आरक्षित सफाई कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात करने के लिये जिला पंचायतराज अधिकारी, वैवाहिक जोड़ों को कार्यक्रम स्थल पर समय से लाने एवं कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त गन्तव्य तक पहुॅचाने की व्यवस्था हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका,नगर पंचायत एटा, कार्यक्रम स्थल पर वैवाहिक कार्यक्रम में खानपान की जांच करने हेतु खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, मंच एवं पण्डाल की व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर अग्नि सुरक्षा की समस्त व्यवस्था करने हेतु जिला अग्निशमन अधिकारी को आदेश दिये है और कहा है कि विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये तैनात समस्त अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...