Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, अष्टमी की पूजा की

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे और वहां उन्होंने अष्टमी की पूजा की। गोरखनाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम ने बताया, ”पिछले साल की तरह हवन के साथ महानिशा पूजा रात को की जायेगी।”

मुख्य पुजारी कमलनाथ बाबा ने बताया कि नवमी (नवरात्र के नौंवे दिन) मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में नौ कन्याओं का पूजन करेंगे और उन्हें भोजन करायेंगे।

उन्होंने बताया कि दसवें दिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ विशेष परिधान पहन कर आरती करेंगे। हर साल नवरात्र के 10वें दिन महाराज जी गुरू गोरखनाथ के विशेष वस्त्र धारण कर पूजा और आरती करते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह एक खुले वाहन में गोरखनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर मानसरोवर यात्रा तक शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हैं। मुख्यमंत्री ने नवरात्र के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में ‘कलश’ की स्थापना की थी।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...