Breaking News

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे अजीत पवार

मुंबई। पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नये नेता होंगे। एकनाथ शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल किया था। विश्वास मत में भाजपा-शिंदे गुट को 164 मत मिले। दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी गठबंधन को 99 वोट मिले।

विधानसभा में अब विपक्ष का नेतृत्व राकांपा को स्थानांतरित हो गया और पूर्व उप-मुख्यमंत्री पवार के नाम पर मुहर लगा दी गई है। राकांपा की ओर से इस आशय का एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष को दिया गया जिसमें पवार की नियुक्ति की सूचना दी गयी है। इससे पहले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में विपक्ष के नेता थे।

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...