Breaking News

महाराष्ट्र: अहमदनगर के जिला अस्पताल में बड़ा हादसा, ICU में लगी आग, 10 कोरोना मरीजों की मौत

महाराष्ट्र। अहमदनगर में एक सिविल अस्पताल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, इस आग की वजह से 13 -14 लोगों के जख्मी होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी।

वहीं, अहमदनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र भोसले द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक आईसीयू में 17 लोगों का इलाज चल रहा था जिसमें से 10 की मौत हो गई है।

बता दें कि वार्ड में मौजूद सभी मरीज कोरोना संक्रमित थे। वहीं, आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगने के बाद बचाव कार्य के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद की गई। इस वजह से बताया जा रहा है कि आईसीयू में इलाज करवा रहे कुछ कोरोना संक्रमितों की मौत दम घुटने से भी हुई है।

Loading...

Check Also

अग्निवीर से युवाओं की बेरुखी ! कैसे सेना करेगी देश की सुरक्षा….?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल ...