Breaking News

मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा- दिल्ली की जनता को प्यासा मारने की साजिश

दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पानी को लेकर बड़ी साजिश की आशंका जताई है। शुक्रवार देर रात उन्होंने कहा कि हरियाणा के ताजेवाला से 17 किलोमीटर नीचे यमुना में पानी रोकने के लिए बांध बनाया जा रहा है। उन्होंने इस कदम को दिल्ली वासियों के खिलाफ साजिश करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता को प्यासा मारने की साजिश तो नहीं रची जा रही है। वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने बांध के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के लिए केंद्र-हरियाणा सरकार, मॉनिटरिंग कमेटी सहित दिल्ली के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है। दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से ठीक पहले ताजेवाला में बांध का निर्माण किया जा रहा है।

बोर्ड ने भीषण गर्मी के दौरान दिल्ली वासियों को पानी की भारी किल्लत की आशंका जताते हुए सभी एजेंसियों से इस दिशा में तत्काल उचित कदम उठाने की गुहार लगाई है। वहीं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की टीम ने निर्माण स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। टीम के सदस्यों का कहना है कि बांध के निर्माण से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। उधर, इस मुद्दे पर सियासी गलियारों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। भाजपा नेताओं की मानें तो यह जल संकट नहीं बल्कि आप का शगूफा है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को चुनाव से जोड़ने पर उप मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल उठाए हैं।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...