Breaking News

भास्कर जाधव की शिवसेना में हुई घर वापसी, कुछ साल पहले थामा था एनसीपी का दामन

मुंबई : भास्कर जाधव ने एनसीपी का दामन छोड़ वापस से शिवसेना का हाथ थाम लिया है। भास्कर जाधव का ये कदम शरद पवार और उनकी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं जाधव के लिए इसे घरवापसी मानी जा रही है। दरअसल भास्कर जाधव पहले शिवसेना में ही थे लेकिन कुछ साल पहले वो एनसीपी में शामिल हो गए थे। गुहागर से विधायक रह चुके भास्कर जाधव ने शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा दिया। फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। वही जाधव से पहले एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचद, बबनराव पचपुते, मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर, राज्य महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी पार्टी छोड़ शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। इधर, जाधव को पार्टी में शामिल किए जाने के कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना-बीजेपी के बीच गठबंधन संबंधी बातचीत अंतिम चरण में है। ठाकरे ने कहा, ‘बीजेपी की ओर से दी गई सीटों की सूची पर हमारे पार्टी के नेता चर्चा करेंगे। वहीं जाधव के लिए इसे घरवापसी मानी जा रही है। दरअसल भास्कर जाधव पहले शिवसेना में ही थे लेकिन कुछ साल पहले वो एनसीपी में शामिल हो गए थे। गुहागर से विधायक रह चुके भास्कर जाधव ने शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा दिया।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...