Breaking News

भारत में सस्ती हुई Cleveland Ace Deluxe, अब 1.85 लाख रुपये में खरीदें

यूएस बेस्ड मोटरसाइकल मेकर Cleveland CycleWerks (CCW) ने भारत में इस साल की शुरुआत में अपनी सेवाएं शुरू की थी. कंपनी ने सेवाओं की शुरुआत Ace Deluxe और Misfit मोटरसाइकल की लॉन्चिंग के साथ की थी. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 2.24 लाख रुपये और 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी थी. कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी ने अपनी Ace Deluxe बाइक की कीमत 38,000 रुपये तक घटा दी है. कीमत में कटौती के बाद इस बाइक की नई कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है. कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से कंपनी को भारतीय बाजार में पकड़ बनाने में मदद मिलेगी.
हालांकि कीमत की गई कटौती इंट्रोडक्टरी तौर पर की गई है और इस फायदा पहले 200 ऑर्डर्स को ही मिल पाएगा. वहीं दूसरी तरफ Cleveland Misfit की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक पुरानी कीमत पर ही उपलब्ध रहेगी. Ace Deluxe और Misfit दोनों ही बाइक्स 229cc सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आते हैं. ये इंजन 15bhp का पावर और 16Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कीमत में कटौती के अलावा Cleveland CycleWerks ने Ace Deluxe के नए कलर ऑप्शन्स को भी लॉन्च किया है. नए कलर्स में मैट ब्लैक, मेटालिक ऑरेंज और मैट ग्रीन शामिल हैं. साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में स्काई ब्लू कलर ऑप्शन को भी पेश करेगी.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...