Breaking News

भारत में पेश हुआ Redmi Note 7S, Note 7 Pro का एक नया वेरिएंट ,ये है खासियत

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Redmi Note 7 सीरीज भारत में पॉपुलर हो रहा है. कंपनी ने संभावित कस्टमर्स को और भी लुभाने के लिए इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. भारत में अब तक Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro मिलते हैं. आपको बता दें कि Redmi Note 7 को भारत में बंद कर दिया गया है. लगभग पांच महीने पहले कंपनी ने भारत में Redmi Note 7 सीरीज लॉन्च किए हैं. Xiaomi ने कहा है कि Redmi Note 7s और Redmi Note 7 Pro का एक नया वेरिएंट पेश किया गया है. दरअसल इसमें कोई खास बदलाव नहीं हैं, हार्डवेयर में भी बदलाव नहीं हैं. कीमत भी वही रहेंगी जो साधारण Redmi Note 7s औप Redmi Note 7 Pro की है. भारत में अब Redmi Note 7s और Redmi Note 7 Pro का Astro White कलर भी उपलब्ध होगा.

कंपनी के मुताबिक इन नए कलर वेरिएंट्स के लिए कस्टमर्स आज यानी 8 अगस्त को 12:00 AM से प्री ऑर्डर कर सकते हं. नए कलर वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमे 48 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑल डिस्प्ले है और सेल्फी कैमरे के लिए यहां डॉट नॉच दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.3 इंच की है और इसकी बैटरी 4,000mAh की है. Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा और डुअल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसमें लेंस Redmi Note 7 pro वाला नहीं है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसमें डिजाइन का भी कोई चेंज नहीं है.

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...