Breaking News

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 मामले और 816 मौतों के साथ सोमवार को कुल मामलों की संख्या 71,20,538 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।

इनमें से 8,61,853 फिलहाल सक्रिय मरीज हैं, 61,49,535 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,09,150 महामारी के खिलाफ जंग हार गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से रिकवरी की दर 86.36 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी है।

40,349 मौतों सहित कुल 15,28,226 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने रविवार को एक ही दिन में 9,94,851 सैंपल टेस्ट किए, जिसके बाद कुल सैंपल जांच अब तक 8,78,72,093 हो चुकी है।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...