Breaking News

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने की बेगूसराय जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

बेगूसराय : भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिले को सुखा ग्रस्त घोषित करने की मांग राज्य सरकार से की है. जिस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह द्वारा यह बयान दिया गया कि गिरिराज सिंह की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. सरकार सकारात्मक रूप से विकास कार्य में लगी है. इस पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वशिष्ट नारायण सिंह हमारी बातों को हल्का में लें, मैं उन्हें क्यों कहूंगा कि हमारी बातों को आप गंभीरता से लें. पर बेगूसराय जिले के सांसद होने के नाते मैं यह बात वशिष्ट नारायण जी से नहीं, जदयू से नहीं, बल्कि सरकार से कहना चाहता हूं कि बेगूसराय जिले के शामहो, साहेबपुरकमाल, मटिहानी, बलिया, बछवाड़ा बाढ़ की तबाही से जूझ रहा है . सभी स्थानों पर वर्षा नहीं होने के कारण फसल सुख गया है. इसलिए बेगूसराय के किसानों के हित के लिये सरकार जो अन्य जिलों के किसानों को सहायता दे रही है वही सहायता बेगूसराय जिले को भी मिले. क्योंकि, हम दोनों साथ ही सरकार में काम कर रहे हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि कुछ वैसे जिले भी हैं जहां बेगूसराय जिले से ज्यादा बारिश हुई है. पर उसे सूखाग्रस्त घोषित किया गया तो बेगूसराय को क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि यदि यह पब्लिसिटी है, तो मुझे मुबारक है कि मैं किसानों की पब्लिसिटी बढ़ाते रहूंगा यदि यहां के किसानों को सूखाग्रस्त नहीं मिला तो मैं आवाज उठाते रहूंगा.

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...