Breaking News

भाजपा ने की सेवा सप्ताह की शुरुआत, अमित शाह पहुंचे एम्स, बच्चों को बांटे फल फिर की सफाई

नई दिल्ली : देशभर के भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मना रहे हैं. इस संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी है और गरीबों के लिए काम करते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं.इस कार्यक्रम की शुरूआत आज भाजपा अध्यक्ष ने की. कार्यक्रम के तहत अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एम्स परिसर में सफाई अभियान चलाया. अमित शाह और जेपी नड्डा ने एम्स में भर्ती बच्चों से मुलाकात भी की और बच्चों के बीच फल बांटे.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में भाजपा मना रही है. सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत देश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएं.इस कार्यक्रम की शुरूआत आज भाजपा अध्यक्ष ने की. कार्यक्रम की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है.कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज में सेवा कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है. यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...